About ITC Computer

20 मई सन् 2001 में स्थापित यह संस्था जिले की पुरानी सस्थाओं में से एक है | संस्था सोसाईटी रजिस्ट्रेशन ऐक्ट 21, 1860 के अन्तर्गत रजिस्टर है | संस्था गत वर्षों में निम्न कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक संचालित कर चुकी है –

संस्था सन् 2001 में NIMACT (Allahabad ) से संबद्ध हो कर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (उ०प्र० सरकार ) के माध्यम से कौशल वृद्धि प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 50 अनुसूचित जाति के छात्रों को निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण प्रदान किया है |

संस्था सन्2007 से 2014 तक UPICO (Kanpur) से संबद्ध हो कर उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (उ०प्र० सरकार ) के माध्यम से कौशल वृद्धि प्रशिक्षण योजनान्तर्गत 268 अनुसूचित जाति के छात्रों को निःशुल्क कम्प्युटर प्रशिक्षण एवं 65 अनुसूचित जाति के छात्रों को निःशुल्क मोबाइल प्रशिक्षणप्रदान कर चुकी है |

संस्था द्वारा सन् 2007 में अर्थ एवं संख्या विभाग उ०प्र० के कर्मचारियों को CCC कम्प्युटर कोर्स का प्रशिक्षण प्रदान कर चुकी है |

संस्था जिला उद्योग केंद्र द्वारा प्रायोजित कम्प्युटर प्रशिक्षण कार्यक्रम को भी सफलता पूर्वक संचालित कर चुकी है |

संस्था उत्तर प्रदेश सरकार कि विभिन्न योजनाओं जैसे वृद्धा पेंशन , विकलांग पेंशन , छात्रवृत्ति , रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना का कम्प्यूटरीकरण का कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न किया है | जिसमे रानी लक्ष्मी बाई पेंशन योजना के कम्प्यूटरीकरण के लिए जिलाधिकारी मऊ द्वारा संस्था को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया है |

संस्था CCC कोर्स के लिए NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है |

यह संस्था जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए NIELIT द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है|

 

TIPS & TRICKS